HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ खत्म, तेजस्वी बोले-2024 तक यह सिलसिला चलता रहेगा

Bihar News: राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ खत्म, तेजस्वी बोले-2024 तक यह सिलसिला चलता रहेगा

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम तो निकल गए थे। इसके बाद पता चला कि CBI की टीम पहुंची है। बताया कि जमीन के बदले नौकरी केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। देखिए, हमलोग तो निश्चिंत हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के आवास पर सोमवार को सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची। कहा जा रहा है कि सीबीआई (CBI) की टीम ने उनसे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद सीबीआई (CBI) की उनके आवास से गई। सीबीआई (CBI) ने राबड़ी देवी से जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ की है। इस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की है।

पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम तो निकल गए थे। इसके बाद पता चला कि CBI की टीम पहुंची है। बताया कि जमीन के बदले नौकरी केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। देखिए, हमलोग तो निश्चिंत हैं। हर महीने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स आते रहते हैं। 2024 तक यह सिलसिला चलता रहेगा। इससे हमलोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा। जब कोई गलत हुआ नहीं तो उसकी चिंता हमलोगों को नहीं है।

समर्थकों का लगा आवास के बाहर जमावड़ा
राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई के पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक वहां पर पहुंच गए और राजद समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि लालू प्रसाद सिंगापुर से लौटे हैं। उनकी थोड़ी सी सक्रियता बढ़ी और एक कार्यक्रम में उन्होंने जनता को संबोधित किया। इसके बाद केंद्र सरकार भयभीत हो गई। बिहार में सबलोग होली की तैयारी में लगे हैं और भाजपा वालों CBI की टीम भेजी है। संस्थाओं का दुरुपयोग किया है। 2024 के चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब देगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...