टेलीविज़न की लोकप्रिय अभिनेत्री आमना शरीफ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। हाल ही में आमना को टेलीविज़न सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभाते देखा गया। आमना ने अपने करियर का आरम्भ टेलीविज़न सीरियल 'कहीं तो होगा' से किया था।
नई दिल्ली: टेलीविज़न की लोकप्रिय अभिनेत्री आमना शरीफ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। हाल ही में आमना को टेलीविज़न सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभाते देखा गया। आमना ने अपने करियर का आरम्भ टेलीविज़न सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से किया था।
आपको बता दें, इसमें उन्होंने कशिश की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरी थी। टेलीविज़न जगत का बड़ा नाम बन चुकी आमना शरीफ का जन्म 16 जुलाई, 1982 को मुंबई में हुआ था। वह मूवी ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’ तथा ‘एक विलेन’ में दिखाई दे चुकी हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
वही 2003 में अपने करियर का आरम्भ करने वाली आमना ने ‘होंगे जुदा ना हम’ तथा ‘नायिका’ जैसे टेलीविज़न शो में काम कर चुकी हैं। आमना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड तथा मेकर अमित कपूर से वर्ष 2013 में शादी कर ली। दोनों ने एक वर्ष तक एक-दूसरे को डेट किया था। आमना का एक बेटा भी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो
आमना के बेटे का नाम आर्यन कपूर है। शादी के पश्चात् उन्होंने अपना धर्म परिवर्तित कर लिया था। इसके साथ ही आमना की शादी से पहले उनकी कई स्टार्स के साथ अफेयर की खबर मीडिया में आई थीं। आमना की शादी से पहले टेलीविज़न अभिनेता राजीव खंडेलवाल के साथ अफेयर रहा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Avneet Kaur Hot Pic: ऑफ शोल्डर आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट तस्वीरें, वायरल हुई पिक्चर्स
View this post on Instagram
View this post on Instagram
‘कहीं तो होगा’ शो में आमना ने राजीव खंडेलवाल के साथ स्क्रीन साझा की थी। ये रिश्ता लगभग 3 वर्ष चला। इस रिश्ते के टूटने के कारण आमना का अभिनेता आफताब शिवदसानी से अफेयर बताया जाता है। आफताब और आमना के अफेयर का खुलासा 2008 में हुआ जब राजीव ने इस रिश्ते की खबर एक इंटरव्यू में दी थी।