देश की राजधानी नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में शुक्रवार को एक शौचालय पर 'औरंगजेब मूत्रालय' का पोस्टर लगाया है।यह पोस्टर लगाने वाले भाजपा नेता आंचल शर्मा ने कहा कि वह लोगों से क्षेत्र के अन्य शौचालयों में भी इसी तरह के पोस्टर लगाने का आग्रह करते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे ज्ञानवापी केस से जोड़ा है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में शुक्रवार को एक शौचालय पर ‘औरंगजेब मूत्रालय’ का पोस्टर लगाया है। यह पोस्टर लगाने वाले दिल्ली भाजपा नेता आंचल शर्मा ने कहा कि वह लोगों से क्षेत्र के अन्य शौचालयों में भी इसी तरह के पोस्टर लगाने का आग्रह करते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे ज्ञानवापी केस से जोड़ा है।
भाजपा नेता आंचल शर्मा ने कहा कि मैं हिन्दू समाज के लोगों से निवेदन करता हूं कि जहां भी आपको शौचालय दिखे, उसका नाम औरंगजेब मूत्रालय रखा जाए। जो काशी विश्वनाथ मंदिर में औरंगजेब ने ज्ञानवापी में किया है। हमारे भोलेनाथ के शिवलिंग को 500 सालों तक बंद करके रखा। हिन्दू समाज अब उन्हें इसका उत्तर देने के लिए तैयार है।
मेरा अनुरोध है जहां जहां पर भी मूत्रालय और शौचालय हैं उनका नाम #औरंगजेब_मूत्रालय #औरंगजेब_शौचालय रखें l
कृपया रिट्वीट करें pic.twitter.com/y8yskLEeYh— Achal Sharma महामंत्री,भाजपा, नजफगढ़ जिला, दि प्र (@AchalSharmaBjp) May 20, 2022
बता दें कि शुक्रवार को ज्ञानवापी केस पर बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई वाराणसी जिला अदालत को ट्रांसफर कर दी है। इसके साथ ही कहा कि ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग स्थान को सील करके सुरक्षित किया जाए और वजु के लिए जिलाधिकारी कोई अन्य स्थान चयनित करें। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने मस्जिद में लोगों को नमाज पढ़ने से न रोकने का भी आदेश दिया है।