यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) के थाना कागारौल (Thana Kagarol) अंतर्गत गांव गढ़ी कालिया (Garhi Kalia)में मंगलवार सुबह जमीन को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों में झगड़ा हो गया। बात इस कदर बिगड़ गई कि कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे निकल आए। दोनों ओर से जमकर बवाल शुरू हो गया।
आगरा। यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) के थाना कागारौल (Thana Kagarol) अंतर्गत गांव गढ़ी कालिया (Garhi Kalia)में मंगलवार सुबह जमीन को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों में झगड़ा हो गया। बात इस कदर बिगड़ गई कि कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे निकल आए। दोनों ओर से जमकर बवाल शुरू हो गया। बड़े ने दो छोटो भाई और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों भाई की मौत हो गई, वहीं घायल पिता की हालत भी गंभीर बताई गई है।
थाना कागारौल (Thana Kagarol) अंतर्गत गांव गढ़ी कालिया निवासी राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh, Resident of Garhi Kalia) के बेटों में जमीन के लेकर मंगलवार सुबह विवाद हो गया। बताया गया है कि राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh) मामला शांत करने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान उनका बड़ा बेटा आक्रामक हो गया। इसके बाद बेटों में आपस में ही कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे चलने लगे।
इस झगड़े में राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh) के दो बेटे सोमप्रकाश (48 वर्ष) और हेम प्रकाश (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेन्द्र सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस (Thana Police) के साथ अधिकारी भी गांव पहुंच गए। पुलिस अधिकारी गांव के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।