वैक्सीनेशन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान होम क्वारनटीन हो गए हैं
नई दिल्ली: जहां एक तरफ कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है सभी नेता अभिनेता कोरोना वैक्सीनेशन करा रहें हैं। इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब एक्टर आमिर खान भी कोविड 19 पॉजिटिव हो गए हैं।
आपको बता दें, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान होम क्वारनटीन हो गए हैं। आमिर खान आमिर के स्पोक्सपर्सन ने बताया- ‘मिस्टर आमिर खान कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वो घर पर सेल्फ क्वारंटीन में हैं और सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहे हैं। वो ठीक हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
जो भी कुछ बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करना चाहिए और सारे रूल्स फॉलो करने चाहिए। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया।