भारत में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की सीएनजी गाड़ियों की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है। इन दिनों WagonR पर 2-3 महीने का वैटिंग पीरियड चल रही है। WagonR आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी गाड़ियों में से एक है।
भारत में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की सीएनजी गाड़ियों की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है। इन दिनों WagonR पर 2-3 महीने का वैटिंग पीरियड चल रही है। WagonR आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी गाड़ियों में से एक है।
लोग इसे कम कीमत, शानदार माइलेज और रखरखाव में सस्ता होने के कारण खरीदना पसंद करते है। अगर आप WagonR CNG को खरीदना चाहते हैं। तो आप 20000 हजार रुपए की डाउंन पेमेंट देकर खरीदते है। इस कार की कीमत 6.34 लाख रुपए है।
WagonR CNG पर मिलने वाले लोन, Down payment और ब्याज दरें आपकी banking और सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती हैं अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।