HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. BSEB 12th Result Declared : बिहार बोर्ड 12वीं के 87.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास, जानिए कौन बनें टॉपर

BSEB 12th Result Declared : बिहार बोर्ड 12वीं के 87.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास, जानिए कौन बनें टॉपर

Bihar Board 12th Result Declared : बिहार बोर्ड ने शनिवार 23 मार्च 2024 को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं कक्षा के रिजल्ट में सीवान के मृत्युंजय कुमार (96.20 प्रतिशत) ने साइंस में टॉप किया है, जबकि पटना के तुषार कुमार (96.40 प्रतिशत) आर्ट्स और शेखपुरा की प्रिया कुमारी (95.60% ) कॉमर्स की टॉपर रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Board 12th Result Declared : बिहार बोर्ड ने शनिवार 23 मार्च 2024 को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं कक्षा के रिजल्ट में सीवान के मृत्युंजय कुमार (96.20 प्रतिशत) ने साइंस में टॉप किया है, जबकि पटना के तुषार कुमार (96.40 प्रतिशत) आर्ट्स और शेखपुरा की प्रिया कुमारी (95.60% ) कॉमर्स की टॉपर रहे हैं।

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

साइंस वर्ग में कुल 634480 में से 546621 यानी 86.15 प्रतिशत छात्र पास हुए है। कॉमर्स में 39658 में से 37629 यानी 94.88 प्रतिशत पास हुए हैं, जबकि आर्ट्स में कुल 617334 में से 542008 पास हुए हैं जो 87.8 प्रतिशत है. वहीं कुल 1291684 व‍िद्यार्थ‍ियों में से 1126439 पास हुए हैं जो कुल 87.21 प्रतिशत हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरमीडिएट स्ट्रीम वाइज बोर्ड रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) जारी किया है।

बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 13.5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या senior.secondary.bihar.board.online.com पर चेक कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...