HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू करके उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है…​अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू करके उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है…​अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, बीजेपी का तालमेल बिगड़ गया है, घालमेल हो गया है। अंदर ही अंदर एक दूसरे का भरोसा भी नहीं कर रहे हैं। भाजपा के लोग हमारे आपके बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के पीछे पड़े हैं। ये कह रहे थे 4 सौ पार, लेकिन इस बार 4 सौ हार का नारा जनता लगा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये जनसमर्थन, उत्साह, जोश दरोगा सरोज जी को जीताने जा रहा है। आजमगढ़ की जनता दोनों सीटों को जिताने जा रही है, मैं आपको 22 का भी धन्यवाद देता हूं आपने 10 की 10 सीटें जितवा दी थी। पहले चरण से मैं चुनाव देख रहा हूं, आप देखिए जिस समय चुनाव 7 वें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

उन्होंने आगे कहा कि, इस बार जनता ने मन बनाया है ये PDA परिवार ही NDA को हराएगा। बीजेपी की सरकार जो पिछले 10 साल चली है लूट और झूठ के साथ चली है। बताओ वैक्सीन कंपनी से भी चंदा ले लिया और वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी, अब वैक्सीन से जान का खतरा हो गया है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, बीजेपी का तालमेल बिगड़ गया है, घालमेल हो गया है। अंदर ही अंदर एक दूसरे का भरोसा भी नहीं कर रहे हैं। भाजपा के लोग हमारे आपके बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के पीछे पड़े हैं। ये कह रहे थे 4 सौ पार, लेकिन इस बार 4 सौ हार का नारा जनता लगा रही है। जो हमारा किसान है गरीब है उसकी लागत बढ़ती जा रही है और कर्ज है वो भी बढ़ता चला जा रहा है। 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी तो हमारे गरीबों का, किसानों का कर्ज माफ होगा।

इसके साथ ही कहा, हमारे नौजवानों को जो नौकरी मिल जानी चाहिए थी नहीं दे पाई सरकार और पेपर लीक के कारण जो परीक्षाएं रद्द हुई उसके कारण लाखों बच्चे रह गए जिन्हें नौकरी नहीं मिल पाई। ये पूर्वांचल के वो जिले हैं आजमगढ़ से लेकर बलिया, गाजीपुर तक जहां का नौजवान दौड़ निकाल कर पक्की वर्दी पहनता था, लेकिन इस सरकार ने अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू करके उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। हमारी सरकार बनने पर हम इस अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेंगे।

 

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...