HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BYD ATTO 3 : मशहूर सिंगर-कंपोजर जसलीन ने खरीदी BYD ATTO 3 , जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत

BYD ATTO 3 : मशहूर सिंगर-कंपोजर जसलीन ने खरीदी BYD ATTO 3 , जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर जसलीन कौर रॉयल ने हाल ही में नई BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। सिंगर ने BYD ATTO 3 का सुपीरियर वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

BYD ATTO 3 :  बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर जसलीन कौर रॉयल ने हाल ही में नई BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। सिंगर ने BYD ATTO 3 का सुपीरियर वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। जसलीन ने गाड़ी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।

पढ़ें :- Maruti WagonR Waltz Limited Edition : मारुति वैगनआर वाल्ट्ज लिमिटेड एडिशन लॉन्च , मिलेंगे ये अपडेटेड फीचर्स

तरस्वीरें पोस्ट करते हुए जसलीन अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, BYD ATTO 3 मेरी यात्रा के लिए वैसा ही है जैसा संगीत मेरे जीवन के लिए है – यह मुझे खुद को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करता है। BYD परिवार का हिस्सा बनकर और BYD ATTO 3 का प्रतिनिधित्व करके बहुत खुश हूँ, जो दुनिया के अग्रणी न्यू एनर्जी व्हीकल प्लेयर की बोर्न ई-एसयूवी है।

जसलीन कौर रॉयल एक भारतीय गायिका, गीतकार और संगीतकार हैं, जो पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में गाने गाती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...