HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. camera-centric smartphones : कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन से खींचे शानदार फोटो , इसके बारे में जानिए

camera-centric smartphones : कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन से खींचे शानदार फोटो , इसके बारे में जानिए

अगर आप अपने खूबसूरत पलों को कैद करके रखना चाहते है तो बाजार में लांच हो रहे स्मार्टफोन के कैमरे की क्षमता के बारे में जानकारी रखें।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 camera-centric phones : अगर आप अपने खूबसूरत पलों को कैद करके रखना चाहते है तो बाजार में लांच हो रहे स्मार्टफोन के कैमरे की क्षमता के बारे में जानकारी रखें। बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन कैमरे ने धूम मचा दिया है। जिसमें प्रभावशाली जूम क्षमताओं की पेशकश करने वाले कई ऐसे डिवाइस हैं जो कुछ डेडिकेटेड कैमरों को भी टक्कर दे सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra)
एक हद तक भारत में मौजूद सबसे शानदार camera-centric smartphones में से एक है। यह 100x तक जूम पेश करता है।

पढ़ें :- ISRO SpaDeX Docking Success: इसरो ने अंतरिक्ष में जोड़ दिये दो उपग्रह; यह कारनामा करने वाला चौथा देश बना भारत

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra) आसानी से प्राइमरी कैमरे के लिए अपने 200 एमपी सेंसर वाले smartphone पर zoom photography का ऑप्शन देता है। इसकी 100x जूम क्षमता ज्यादातर digital है। जूमिंग ब्लर न दिखे इसके लिए फोन स्पेशल 3x और 10x टेलीफोटो लेंस के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा
अगर सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा का 1,24,999 रुपये का प्राइस टैग आपके लिए बहुत अधिक है, तो गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S 22 Ultra)अल्ट्रा आपको बहुत सस्ते में सेम जूमिंग मजा देगा। फोन फिलहाल अमेजन पर 94,890 रुपये में बिक रहा है। फोन में पीछे की तरफ 108MP प्राइमरी सेंसर, 12 MP अल्ट्रा वाइड और दो 10 MP टेलीफोटो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप है। हमारी रिव्यू में 3x और 10x लेंस ने उम्मीद के मुताबिक काम किया लेकिन फोन को 100x पर स्थिर रखना एक चुनौती है।

 

पढ़ें :- QD Mini LED TV : क्यूडी मिनी एलईडी टीवी में मिलता है बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी , TCL ने किया लॉन्च
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...