भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में एक आदिवासी युवक पर कथित रूप से बीजेपी (BJP) के एक नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना पर कहा कि निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान बन गई है। इससे पहले बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी।
Sidhi News: भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में एक आदिवासी युवक पर कथित रूप से बीजेपी (BJP) के एक नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना पर कहा कि निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान बन गई है। इससे पहले बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी।
निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान बन गई है!
सत्ता में स्थापित लोग देश भर मे SC,ST, OBC और Minority के लोगों के साथ दरिंदगी का नंगा नाच कर रहे है और आये दिन अनेक राज्यों से बर्बरतापुर्ण कई तस्वीर सामने आ रही हैं पर बुद्धिजीवी लोग भी आंखे मूँदे बेठे है, फिर भी हमारे…
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 5, 2023
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान बन गई है। सत्ता में स्थापित लोग देश भर मे SC, ST, OBC और Minority के लोगों के साथ दरिंदगी का नंगा नाच कर रहे है और आये दिन अनेक राज्यों से बर्बरतापुर्ण कई तस्वीर सामने आ रही हैं पर बुद्धिजीवी लोग भी आंखे मूँदे बैठे है। फिर भी हमारे बहुजन समाज के लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है। सच तो यह है कि देश में माइनोरिटी (15%) मेजोरिटी (85%) पर राज कर रही है और लगातार अत्याचार भी कर रही है।
यदि कोई और अपराधी होता तो अब तक परिवार को भी बुलडोजर तले रौंद दिया जाता : श्रीनिवास बीवी
गिरफ्तारी से ज्यादा ये पुलिस थाने में किसी सम्मान गणमान्य अतिथि की तरह जाते नजर आ रहे है..
– सिर्फ इसलिए कि ये नीच आदमी भाजपाई है?
– कोई और अपराधी होता तो अब तक परिवार को भी बुलडोजर तले रौंद दिया जाता।#BJPee की #पेशाब_का_हिसाब इस तरह होगा? pic.twitter.com/O8eUt0SpvP— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 5, 2023
पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा
राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस श्रीनिवास बीवी ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि गिरफ्तारी से ज्यादा ये पुलिस थाने में किसी सम्मान गणमान्य अतिथि की तरह जाते नजर आ रहे हैं। वे सिर्फ इसलिए कि ये नीच आदमी भाजपाई है? उन्होंने कहा कि यदि कोई और अपराधी होता तो अब तक परिवार को भी बुलडोजर तले रौंद दिया जाता।