OpenAI के चैटजीपीटी ने जब से घिबली इमेज जेनरेशन टूल को लॉन्च किया है, इन दिनों पूरी दुनिया इसके पीछे पागल है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग इस टूल को इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदल रहे हैं।
OpenAI के चैटजीपीटी ने जब से घिबली इमेज जेनरेशन टूल को लॉन्च किया है, इन दिनों पूरी दुनिया इसके पीछे पागल है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग इस टूल को इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदल रहे हैं। GPT-4o मॉडल पर बेस्ड यह फीचर प्रेरित है स्टूडियो घिबली से। इसकी मदद से तस्वीरें एनिमेशन स्टाइल में निकलकर आती हैं।
आपको बता दे शुरुआत में यह सुविधा चैटजीपीटी के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध थी। वहीं अब 29 मार्च से इसे फ्री यूजर्स के लिए भी रिलीज कर दिया गया है। अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि घिबली जेनरेटिव टूल के कारण चैटजीपीटी को एक घंटे में 10 लाख नए यूजर्स मिले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि 26 महीने पहले लॉन्च हुआ ChatGPT उनकी जिंदगी के सबसे क्रेजी वायरल मोमेंट्स में से एक था। तब उन्हें 5 दिनों में 10 लाख यूजर्स मिले थे। इस बार चैटजीपीटी ने सिर्फ एक घंटे में 10 लाख यूजर्स जोड़ लिए। उन्होंने बताया कि घिबली फीचर की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें कुछ पाबंदियां लगानी पड़ी हैं। फ्री यूजर्स दिन में सिर्फ तीन घिबली इमेज क्रिएट कर सकते हैं। वहीं, पेड यूजर्स ज्यादा इमेज बना सकते हैं।
अगर आप चैटजीपीटी से घिबली इमेज बनाना चाहते हैं तो पहली शर्त यही है कि आप GPT-4o इस्तेमाल कर रहे हों। उसमें घिबली इमेज जेनरेट इनेबल हो। उसके बाद आपको प्रॉम्प्ट डालना होगा। जो इमेज बनवाना चाहते हैं उसकी डिटेल लिखनी होगी। प्रॉम्प्ट सबमिट होने के बाद ही चैटजीपीटी अपना काम शुरू करेगा। वह घिबली स्टाइल में आपको तस्वीर बनाकर देगा। अगर आप फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो दिन में सिर्फ 3 इमेज बना पाएंगे। प्रॉम्प्ट डालते समय आपको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इमेज सही नहीं लगी तो आपको प्रॉम्प्ट को और विस्तार से लिखना होगा। इमेज पसंद आने पर आप उसे डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं।