Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद को लेकर खिंचतान जारी है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की खिंचतान के बीच मामला दिल्ली पहुंच गया है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और असंतुष्ट चल रहे मंत्री टीएसी सिंह देव (Tac Singh Deo) दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलेंगे।
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद को लेकर खिंचतान जारी है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की खिंचतान के बीच मामला दिल्ली पहुंच गया है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और असंतुष्ट चल रहे मंत्री टीएसी सिंह देव (Tac Singh Deo) दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया (pl punia) भी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर ही भरोसा जतायेगी। इस कारण मुख्यमंत्री नहीं बदला जाएगा।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ (Bhupesh Baghel) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और टीएस सिंह देव (Tac Singh Deo) के बीच सीएम पद की रेस थी। इस रेस में भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बाजी मारी और वह छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद से वहां पर मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, टीएस सिंह देव (Tac Singh Deo) के करीबियों का कहना है कि ढाई साल बाद यहां पर मुख्यमंत्री को बदले जाने की अटकलें थीं और अब ढाई साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में वहां पर मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान बढ़ गयी है।