HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China News: चीन के राष्ट्रपति ने अमेरिका का नाम लेकर साधा निशाना, कहीं ये बातें

China News: चीन के राष्ट्रपति ने अमेरिका का नाम लेकर साधा निशाना, कहीं ये बातें

चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। जासूसी गुब्बारे के बाद दोनों देशों के बीच और ज्यादा तनाव बढ़ा है। दोनों देशों के बीच का यह तनाव अब दुश्मनी की तरफ बढ़ता दिख रहा है। दरअसल, चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने अपने एक भाषण में अमेरिका का नाम लेकर उसकी आलोचना की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

China News: चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। जासूसी गुब्बारे के बाद दोनों देशों के बीच और ज्यादा तनाव बढ़ा है। दोनों देशों के बीच का यह तनाव अब दुश्मनी की तरफ बढ़ता दिख रहा है। दरअसल, चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने अपने एक भाषण में अमेरिका का नाम लेकर उसकी आलोचना की है। चीन (China) के राष्ट्रपति ने कहा कि, अमेरिका ( America) के नेतृत्व में पश्चिमी देश हमें चारों तरफ से घेरने और दबाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे चीन (China) के विकास के सामने अभूतपूर्व चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को मैदान में उतारा

अमेरिका पर सीधा बोला हमला
बता दें कि, पहले चीन (China) अक्सर अमेरिका का नाम लेने से बचता था लेकिन अब राष्ट्रपति ने अमेरिका की सीधे आलोचना की है। चीन की मुख्य राजनीति सलाहकार समिति की बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने ये बातें कही। शी जिनपिंग ने कहा कि बीते पांच सालों से अमेरिका द्वारा चीन के विकास को दबाने और बाधित करने की कोशिश की जा रही है।

आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने पर दिया जोर
बता दें कि, चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने देश के निजी क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि चीन में निजी क्षेत्र ही विकास का मुख्य इंजन है। साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार भी निजी क्षेत्र में मिलते हैं। साथ ही उन्होंने देश के कारोबारी जगत से भी जिम्मेदारी, ईमानदारी और सहानुभूति के साथ काम करने की अपील की और कहा कि वह चाहते हैं कि सभी लोग समृद्ध हो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...