HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Chinese President XI Jinping : शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, टूटी 40 साल पुरानी परंपरा

Chinese President XI Jinping : शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, टूटी 40 साल पुरानी परंपरा

Chinese President XI Jinping : चीन की रबर स्टैंप पार्लियामेंट (Rubber Stamp Parliament of China) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) के कार्यकाल को तीसरी बार बढ़ा दिया है। उन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव 2952 वोटों से पास हुआ। कम्युनिस्ट पार्टी के किसी एक नेता ने भी उनके खिलाफ वोट नहीं किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Chinese President XI Jinping : चीन की रबर स्टैंप पार्लियामेंट (Rubber Stamp Parliament of China) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) के कार्यकाल को तीसरी बार बढ़ा दिया है। उन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव 2952 वोटों से पास हुआ। कम्युनिस्ट पार्टी के किसी एक नेता ने भी उनके खिलाफ वोट नहीं किया।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को मैदान में उतारा

शी जिनपिंग (XI Jinping) को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने का रास्ता पिछले साल अक्टूबर में ही साफ हो गया था। जब चाइना की कम्युनिस्ट पार्टी ने एकमत होकर उनके नाम पर मुहर लगाई थी। अब वो अपने भरोसेमंद ली कियांग (Li Qiang) को चीन का प्रीमियर यानी प्रधानमंत्री बनाएंगे।

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)  की 14वीं बैठक में शी के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई थी। 10 मार्च 2023 को उनका तीसरा कार्यकाल दिया गया। 69 साल के शी तीसरे कार्यकाल के साथ ही आधुनिक चीन के सबसे लंबे वक्त तक राष्ट्र प्रमुख बन जाएंगे। वहीं, माऊ त्सेतुंग के बाद वह दूसरे नेता है, जिन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।

टूटी चार दशक लंबी परंपरा

शी जिनपिंग (XI Jinping) को तीसरी बार राष्ट्रपति चुनने के साथ ही चीन की कम्युनिस्ट पार्ट का चार दशक पुराना नियम टूट गया। साल 1982 से राष्ट्रपति पद का कार्यकाल 10 साल का होता था। शी को तीसरा कार्यकाल देने के साथ ही ये नियम टूट गया है। आपको बता दें कि पांच मार्च को चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)   की बैठक की शुरुआत हुई थी। हफ्तेभर चली इस बैठक में शी की कई नीतियों खासकर जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy) को लेकर सवाल उठाए गए। हालांकि, शी जिनपिंग (XI Jinping) इन सभी आरोपों से पार पाने में सफल हुए।

पढ़ें :- गुरु की महिमा को स्कूल के प्रिंसिपल ने किया तार-तार, छात्रा से छेड़खानी मामले Posco एक्ट में हुआ गिरफ्तार

पांच फीसदी रखा आर्थिक विकास का टारगेट

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)  की बैठक में देश की आर्थिक विकास दर को पांच फीसदी रखने का टारगेट सेट किया है। वहीं, चीन ने साल 2023 में रक्षा बजट 18 लाख करोड़ रुपए रखा है। भारत के मुकाबले ये तीन गुना ज्यादा है। हालांकि, चीन की अर्थव्यवस्था कोविड के बाद से धीमी गति से बढ़ रही है। साल 2022 में चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार महज तीन फीसदी रह गई थी। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, 2022 में देश का जीडीपी 1,21,020 अरब युआन था। इससे पहले साल 1974 में चीन की विकास दर 2.3 फीसदी थी।

शी जिनपिंग (XI Jinping) के पक्ष में हुआ मतदान करीब एक घंटे तक ही चला। काउंटिंग करीब 15 मिनट तक चली। शी के अलावा झाओ लेजी को संसद का नया अध्यक्ष और हान झेंग को नया उपाध्यक्ष चुना गया। साल 2012 में शी जिनपिंग (XI Jinping) ने पहली बार सत्ता संभाली थी। उन्हें कोर लीडर ऑफ चाइना का टाइटल दिया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...