HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Chris Hipkins: क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले पीएम होंगे, जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए तैयार

Chris Hipkins: क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले पीएम होंगे, जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए तैयार

न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) के इस्तीफे के बाद अगले प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस होंगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Chris Hipkins: न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) के इस्तीफे के बाद अगले प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस होंगे। लेबर पार्टी ने एक बयान में कहा कि क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) लेबर पार्टी के नेता और न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

क्रिस हिपकिंस पहली बार 2008 में सांसद बने थे और नवंबर 2020 में उन्हें कोविड-19 के लिए मंत्री बनाया गया था। जेसिंडा 7 फरवरी को गवर्नर-जनरल को इस्तीफा सौंपेंगी। रविवार को लेबर के 64 सांसदों की बैठक में हिपकिंस के नए नेता के रूप में पुष्टि होने की उम्मीद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...