Christmas 2023 Offer : नथिंग के Nothing Phone (2) को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। क्रिसमस के मौके पर कंपनी ने भारत में इस फोन की कीमत में भारी कटौती का एलान किया है। जिसके बाद फोन की कीमत 38 हजार रुपये से भी कम हो गयी है।
Christmas 2023 Offer : नथिंग के Nothing Phone (2) को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। क्रिसमस के मौके पर कंपनी ने भारत में इस फोन की कीमत में भारी कटौती का एलान किया है। जिसके बाद फोन की कीमत 38 हजार रुपये से भी कम हो गयी है।
दरअसल, नथिंग ने क्रिसमस के मौके पर अपने स्मार्टफोन Nothing Phone (2) डिस्काउंट ऑफर की जानकारी एक्स पर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इस बार क्रिसमस कुछ पहले ही मना रहे हैं। ग्राहक Nothing Phone (2) को कंपनी के पार्टनर स्टोर से फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स से की जा सकती है और तीनों की ऑनलाइन वेबसाइट पर फोन की कीमत को चेक कर सकते हैं।
Christmas came early this year! Grab the best offers on Phone (2) @Flipkart @cromaretail @VijaySales. pic.twitter.com/ZkTc2C3l2A
— Nothing India (@nothingindia) December 8, 2023
फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone (2) के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 44,999 की जगह 41,999 और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 की जगह 44,999 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा खरीदारी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करने पर 6000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। PNB Credit Cards से खरीदारी करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
विजय सेल्स और क्रोमा पर इस फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Nothing Phone (2) (White) 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 40,999 और (Dark Grey) 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 में खरीद सकते हैं।