HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-मैंने तय किया है वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, जानिए कारण..

सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-मैंने तय किया है वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, जानिए कारण..

By शिव मौर्या 
Updated Date

इंदौर। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। इससे पहले वैक्सीनेशन को लेकर बयानों का आना शुरू हो गया है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान के बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है।

पढ़ें :- वाह रे शिक्षा विभाग ! रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर भेजा 51 लाख का रिकवरी नोटिस, परिवार हक्का-बक्का

सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को कहा कि अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि पहले जिन ग्रुपों को तय किया गया है, उनको वैक्सीन लगेगी। उन्होंने कहा कि, कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। मैंने तय किया है कि वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, पहले बाकी को लगे और फिर अपना नंबर आए। जिन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, उन्हें लग जाए और बाद में अपना नंबर आए’।

बता दें कि, देश में कोरोना वैक्सीनेशन काम शुरू हो गया है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने कुछ प्राथमिकताएं तय की है। इनके अनुसार, कोरोना वैक्सीन को शुरुआत में हेल्थ वर्कर, फिर फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को दी जाएगी।

केंद्र सरकार प्राथमिकता के अनुसार, शुरू में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कह रही है। देश में अभी दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है। अब जल्द ही देशव्यापी वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी शुरू हो जाएगा।

 

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...