यूपी विधानसभा के बजट सत्र के 11 वें दिन बुधवार सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं। सीएम योगी ने सदन में कहा कि जब हम लोग देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो वास्तव में हमें पिछले 06 वर्षों की यात्रा को अवश्य देखना चाहिए।
लखनऊ। यूपी विधानसभा के बजट सत्र के 11 वें दिन बुधवार सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं। सीएम योगी ने सदन में कहा कि जब हम लोग देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो वास्तव में हमें पिछले 06 वर्षों की यात्रा को अवश्य देखना चाहिए। विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती थी, लेकिन वर्तमान यूपी सरकार चुनौतियों को चुनौतियों को स्वीकार करने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी जरूर बनेगा। इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि मैं अपने सहयोगी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने प्रदेश की 25 करोड़ जनसंख्या को ध्यान में रखकर प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया है। प्रदेश में एक सर्वसमावेशी व समग्र विकास की अवधारणा को ध्यान में रखकर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने वाला व प्रत्येक तबके का प्रतिनिधित्व करने वाला बजट प्रस्तुत किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को जबाव देते हुए कहा कि जाति देखकर हमारी सरकार में कोई काम नहीं होता है। राशन जाति देखकर नहीं दिया जाता है। वैक्सीन जाति देखकर नहीं दिया जाता है।
विधान सभा में… https://t.co/a9fxm7YY4Z
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 1, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की भी हत्या का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव पर हमला किया। सीएम ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की फोटो कल वायरल हो रही थी। कहा जा रहा था कि सोशल मीडिया का जमाना है। सीएम ने विधानसभा में पूंछा कि राजू पाल की कोई जाति नहीं थी क्या? जब राजू पाल की हत्या हुई थी, माफिया अतीक अहमद का संरक्षण कौन दे रहा था? योगी ने कहा भाजपा सरकार विकास की बात करती है, लेकिन आप जाति की बात करते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं, उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करने वाली होनी चाहिए। सरकार ऐसी होनी चाहिए जो जनमानस के प्रति संवेदनशील हो, लेकिन भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर सके।
‘डकैत’ आज जाति-जाति चिल्ला रहे हैं: योगी
सीएम योगी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में बजट 3.40 लाख करोड़ का था। अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ से अधिक का है। मुद्दे को भटकाने का काम कैसे किया जाता है, जिसका एक नमूना 2016-17 में अनूसूचित जाति और जनजाति के जो बच्चें हैं उनकी छात्रवृत्ति रोक दी गयी थी। हमारी सरकार आयी तो पिछली और उस वर्ष की छात्रवृत्ति देने का काम किया। योगी ने कहा कि यही लोग दलितों, वंचितों कमजोरों और पिछड़ों के हकों पर डकैती डालते थे आज जाति-जाति चिल्ला रहे हैं।