HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी हनुमानगढ़ी में जाकर बजरंगबली की पूजा-अर्चना, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अयोध्या एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण

सीएम योगी हनुमानगढ़ी में जाकर बजरंगबली की पूजा-अर्चना, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अयोध्या एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण

यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भगवान राम की नगरी अयोध्या शनिवार को पहुंचे है। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में जाकर दर्शन की और पूजा-अर्चना की। इसके बाद योगी यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट (Shri Ram Airport in Ayodhya) बनकर तैयार हो चुका है। रनवे का काम भी पूरा हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भगवान राम की नगरी अयोध्या शनिवार को पहुंचे है। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में जाकर दर्शन की और पूजा-अर्चना की। इसके बाद योगी यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट (Shri Ram Airport in Ayodhya) बनकर तैयार हो चुका है। रनवे का काम भी पूरा हो गया है।

पढ़ें :- नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह सहित 20 बड़े सांसद लोकसभा से रहे गायब, बीजेपी ले सकती है एक्शन

बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) भी अयोध्या पहुंचे हैं। हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी पूजा-अर्चना की। बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) का निरीक्षण करने जाएंगे। हनुमान गढ़ी पहुंचे सीएम योगी (CM Yogi)  , ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  के साथ केंद्रीय वीके सिंह (Central VK Singh) भी पहुंचे हैं।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को अयोध्या में 50 बसों, 38 इंटरसेप्टर, 12वैन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान सीएम 4100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए अनुदान राशि भी देंगे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी सीएम योगी के साथ यहां मौजूद रहेंगे। संभावना जताई जा रही है कि राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट (Shriram Airport) पर हवाई उड़ान शुरू हो सकती है। यहां सबसे पहले दिल्ली और अहमदाबाद के बीच उड़ान शुरू की जा सकती है।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को

पढ़ें :- UP Heritage Conclave 2024 : यूपी हेरिटेज कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को, सीएम योगी करेंगे शिरकत

बता दें कि 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों से चल रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत देशभर के 4 हजार से ज्यादा संत इसमें शामिल होने पहुंचेंगे। इसके लिए संतों, संघ के पदाधिकारियों, पुराने संघ कार्यकर्ताओं, विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) समेत कई हिंदू संगठनों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  को भी इसमें शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है, जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए संतों को 21 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचना होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...