उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। इटावा दौरे के दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कई बड़े निर्णय लिए।
इटावा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। इटावा दौरे के दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कई बड़े निर्णय लिए।
सीएम ने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में 10 वर्ष से कम के सभी बच्चों के माता—पिता को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इसके साथ ही सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।
हालांकि, लखनऊ और नोएडा में इसकी शुरूआत कर दी गयी है। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।