HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. 2022 Commonwealth Games: बर्मिंघम में होने वाले खेलों से भारतीय हॉकी टीम ने अपना नाम लिया वापस, जानिए कारण

2022 Commonwealth Games: बर्मिंघम में होने वाले खेलों से भारतीय हॉकी टीम ने अपना नाम लिया वापस, जानिए कारण

Commonwealth Games 2022: बार्मिंघम (Birmingham) में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) से भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ने अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय टीम (Indian hockey team) ने क्वारंटीन के नियमों में हो रहे भेदभाव और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया है। दरअसल, ब्रिटेन ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य रखा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

2022 Commonwealth Games: बार्मिंघम (Birmingham) में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) से भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ने अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय टीम (Indian hockey team) ने क्वारंटीन के नियमों में हो रहे भेदभाव और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया है। दरअसल, ब्रिटेन ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य रखा है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त

इंग्लैंड (England) भी एक दिन पहले इन्हीं कारणों का हवाला देकर भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर मेन्स वर्ल्ड कप (Junior Men’s World Cup) से हट गया था। वहीं, हॉकी टीम की तरफ से इसको लेकर एक बयान आया है। इसमें कहा गया है कि, यूरेप में ब्रिटेन ही ऐसा देश है जो इस समय कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित है।

हमारी प्राथमिकता एशियन गेम्स है। इसका आयोजन 2022 में ही चीन के हांगझू में होने जा रहा है। एशियन गेम्स से खिलाड़ी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकेंगे। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स अगले साल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होना है।

हॉकी इंडिया (Indian hockey team) के अध्ययक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने अपना फैसला भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को भी बता दिया है। निंगोबम ने लिखा- कॉमनवेल्थ गेम्स और 10 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों के बीच सिर्फ 32 दिनों का अंतर है। एशियाई खेलों को देखते हुए हॉकी महासंघ भारतीय हॉकी टीम को बर्मिंघम भेजकर खतरा मोल नहीं लेना चाहता। इससे ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर भी फर्क पड़ सकता है।

पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...