करोना महामरी के इस आपदा काल में भी सोना चांदी के दाम बढ़ते ही जा रहे है। इसका मुख कारण है की लगातार इसकी मांग में बढ़ोतरी हो रही है। चांदी लगातार उछाल देख रही है.चांदी अभी 826 रुपये की तेजी के साथ 71,541 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गयी है।
करोना महामारी में भी लगातार सोने और चांदी के दामों में उछाल देखने को मिल रही है। सोमवार को सोने का भाव 179 रुपये की तेजी के साथ 47,452 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.वही चांदी भी 826 रुपये की तेजी के साथ 71,541 रुपये प्रति किलो ग्राम रही जबकि सोने के पिछले कारोबार में बंद भाव 47,273 था। वही चांदी पिछले सत्र में यह 70,715 रुपये पर बंद हुई थी। सोने के कीमतों में तेजी को लेकर एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा,डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड से लाभ प्राप्ति घटने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,836 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.65 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी
अधिक मांग के कारण वायदा सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,835.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 178 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 178 रुपये की तेजी के साथ 47,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.77 डालर प्रति औंस हो गया।