HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस कार्य समिति की बैठकः मई में पार्टी को मिल सकता है नया अध्यक्ष

कांग्रेस कार्य समिति की बैठकः मई में पार्टी को मिल सकता है नया अध्यक्ष

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडल्यूसी) की शुक्रवार दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर विचार विमार्श हुआ। कोरोना महामारी के कारण सीडब्ल्यूसी ने डिजिटल तरीके से बैठक की। बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मई में चुनाव हो सकते हैं।

पढ़ें :- आंबेडकर जयंती पर मायावती ने 'आरक्षण' को लेकर भाजपा पर बोला हमला; जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा

फिलहाल सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं। वहीं, इस दौरान सोनिया गांधी ने अर्नब गोस्वामी पर हमला बोला। उन्होंने अर्नब के कथित व्हाट्सएप बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी की कथित वायरल वाट्सएप चैट को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से पूरी तरह से समझौता किया गया। सरकार ने इसपर चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण को लेकर हड़बड़ी में है। कोरोना टीकाकरण पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आशा है कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी और इसे पूरा किया जाएगा।

 

पढ़ें :- IAF Cyber ​​Attack: म्यांमार जा रहा भारतीय वायुसेना का विमान पर हुआ साइबर अटैक, चीन पर शक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...