कोरोना संक्रमण की तेज गति को रोकने के लिए देश भर पाबंदियों का सिलसिला चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर कहर ढा रही है।
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की तेज गति को रोकने के लिए देश भर पाबंदियों का सिलसिला चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर कहर ढा रही है। ऐसे में पर्यटन को रोकना जरूरी है। इसे देखते हुए ताजमहल समेत देशभर की सभी स्मारकों को एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे।
कोरोना की पहली लहर में भी ताजमहल पिछले साल 188 दिन बंद रहा था। शुक्रवार से देशभर के सभी स्मारक बंद रहेंगे। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया। इस आदेश के कारण देशभर मे 3693 स्मारक और 50 म्यूजियम आगामी 15 मई तक रहेंगे।
कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है @PMOIndia @tourismgoi @incredibleindia pic.twitter.com/EZX2jNQI9V
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 15, 2021
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक