HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत पहुंची

यूपी में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 95 प्रतिशत पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने लगी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। यूपी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 3500 से भी नीचे आ गया है। मंगलवार को कोरोना के 3371 नए मामले सामने आए। इसी दौरान कोरोना की संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम यानि 0.94 फीसदी रही।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने लगी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। यूपी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 3500 से भी नीचे आ गया है। मंगलवार को कोरोना के 3371 नए मामले सामने आए। इसी दौरान कोरोना की संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम यानि 0.94 फीसदी रही।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, प्रदेश में 3,58,273 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 3371 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कोरोना से 10,540 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब प्रदेश में कोरोना से ठीक होने की दर 95 प्रतिशत पहुंच चुकी है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

उन्होंने बताया कि अब यूपी में 62,271 एक्टिव केस हैं जो ऑल टाइम हाई (30 अप्रैल को 3,10,783 एक्टिव केस) का सिर्फ 20% है। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 4,73,62,430 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक 15,88,161 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...