HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Vaccination: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में 50 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना की दोनो खुराक

Corona Vaccination: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में 50 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना की दोनो खुराक

Corona Vaccination: कोरोना वायरस (corona virus) को हराने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कोरोना की इस जंग में भारत के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि देश में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccination) की दोनो खुराक लग गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Vaccination: कोरोना वायरस (corona virus) को हराने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कोरोना की इस जंग में भारत के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि देश में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccination) की दोनो खुराक लग गई है।

पढ़ें :- IND vs UAE U19 Asia Cup: यूएई की टीम 137 रनों पर ढेर; युद्धजीत गुहा की शानदार गेंदबाजी, भारत को मिला 138 रन का टारगेट

पढ़ें :- दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ के एलान से चढ़ा सियासी पारा, विपक्ष ने राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ पेश किया महाभियोग का प्रस्ताव

साथ ही कहा कि देश में कुल टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या 1,27,61,83,065 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, देश में अब तक 84.4 प्रतिशत वयस्क अब तक कोरोना की दोनो वैक्सीन लगवा चुके हैं। जारी आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटों में 1,04,18,707 लोगों का टीकाकरण किया गया।

पढ़ें :- हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते, दिल्ली में षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे...बीजेपी पर बरसे केजरीवाल

जिसके बाद कुल टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 127.61 करोड़ पहुंच गई। बता दें कि, कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए वैक्सीनेश पर जोर दिया जा रहा है। देश में अभी तक करीब पांच मामले ओमिक्रॉन के आ गए हैं। लिहाजा, सरकार ने सतकर्ता करते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। बता दें, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आए हैं।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा है कि, देश में वैक्सीनेशन योग्य नागरिकों में से 50 प्रतिशत का कोविड टीकाकरण डबल डोज़ के साथ पूर्ण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुई इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी, स्वास्थ्यकर्मियों, कोविड वॉरियर्स और स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया जी को हार्दिक बधाई देता हूं।

पढ़ें :- अमेरिका ,बोला- बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना युनूस सरकार की जिम्मेदारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...