HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1.61 लाख कोरोना के नए मामले, भारत संक्रमित मामलों में नंबर 2 पर पहुंचा

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1.61 लाख कोरोना के नए मामले, भारत संक्रमित मामलों में नंबर 2 पर पहुंचा

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं और 879 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 97,168 लोग रिकवरी होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं और 879 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 97,168 लोग रिकवरी होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है। देश में अब तक 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

वहीं ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने स्पुतनिक-5 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। स्पुतनिक-5 वैक्सीन को रूस में विकसित किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल तक (12 अप्रैल) कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल टेस्ट कल यानी 12 अप्रैल को एक ही दिन में किए गए हैं। बता दें भारत कोरोना संक्रमण के मामले में पहले दुनिया भर में तीसरे स्थान पर था और ब्राजील दूसरे स्थान पर। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत विश्व भर में संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

कोरोना की इस दूसरी लहर में सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से नए केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। कोरोना से विकट होती इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार लगातार कदम उठा रही है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...