बीते दिनो अरमान कोहली (Armaan Kohli) को ड्रग्स मामले में NCB ने अरेस्ट किया था। दरअसल, वहीं इस केस में अब अरमान कोहली (Armaan Kohli) की परेशानियां बढ़ती जा रहीं हैं। उनकी हिरासत को एनडीपीएस (NDPS) की खास कोर्ट ने एक सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। ऐसे में स्पष्ट है कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) से अभी और पूछताछ की जाएगी।
नई दिल्ली: बीते दिनो अरमान कोहली (Armaan Kohli) को ड्रग्स मामले में NCB ने अरेस्ट किया था। दरअसल, वहीं इस केस में अब अरमान कोहली (Armaan Kohli) की परेशानियां बढ़ती जा रहीं हैं। उनकी हिरासत को एनडीपीएस (NDPS) की खास कोर्ट ने एक सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है।
ऐसे में स्पष्ट है कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) से अभी और पूछताछ की जाएगी। एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) को NCB ने 28 अगस्त को अरेस्ट किया था। अरमान को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट में अरेस्ट किया था। अरमान को गिरफ्तार करने से पहले एनसीबी ने उनके घर पर रेड भी मारी थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video: बंदर के साथ शख्स ने किया ऐसा कारनामा, देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
अरमान एवं पैडलर दोनों को एनसीबी (NCB) ने एनडीपीएस (NDPS) की खास कोर्ट में पेश किया था। अब यहां सुनवाई के पश्चात् ही एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। ऐसे में एनसीबी (NCB) ने सोमवार को अरमान को कोर्ट में पेश करते हुए कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। NCB का कहना है कि उनको अभिनेता के घर से एक ग्राम से ज्यादा कोकेन प्राप्त हुई है तथा पूछताछ के लिए उन्हें दोनों को हिरासत में रखने की आवश्यकता है। वही इसके पश्चात् ही एक्ट्रेस को अब 1 सिंतबर तक जेल में रहना होगा। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि इस मामले में अरमान लंबा जेल की हवा खा सकते हैं।