HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. COVID -19 New Cases : यूपी राजधानी लखनऊ में 1.63 फ़ीसदी दर से 97 नए मरीज मिले

COVID -19 New Cases : यूपी राजधानी लखनऊ में 1.63 फ़ीसदी दर से 97 नए मरीज मिले

देश में कोरोना वायरस इस समय तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में यूपी में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ में 1791 कोविड कुल केस सक्रिय हैं। वर्तमान में लखनऊ में संक्रमण दर 1. 63 फ़ीसदी है। रायबरेली में कोरोना संक्रमित वृद्धा ने बुधवार को दम तोड़ दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस इस समय तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में यूपी में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ में 1791 कोविड कुल केस सक्रिय हैं। वर्तमान में लखनऊ में संक्रमण दर 1. 63 फ़ीसदी है। रायबरेली में कोरोना संक्रमित वृद्धा ने बुधवार को दम तोड़ दिया। रायबरेली की जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया की 60 वर्षीय वृद्धा महिला को मंगलवार की रात को भर्ती किया गया। इस दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत थी और ऑक्सीजन लेवल भी कम था। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव

प्रदेश में नए मिले मरीजों में लखनऊ में 97, गौतमबुद्धनगर में 69, गाजियाबाद में 50, वाराणसी में 11, आगरा में 14, प्रयागराज में 17, मेरठ में 18, बुलंदशहर में 12, झांसी में 10, बिजनौर में 16 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...