HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News: इंदौर पिच की रेटिंग में ICC ने किया बड़ा बदलाव, BCCI ने की थी अपील

Cricket News: इंदौर पिच की रेटिंग में ICC ने किया बड़ा बदलाव, BCCI ने की थी अपील

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बवाल मचा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसे खराब पिचों की श्रेणी में डाल दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने 14 मार्च को इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। बीसीसीआई की इस अपील के बाद पिच की रेटिंग में बड़ा बदलाव किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बवाल मचा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसे खराब पिचों की श्रेणी में डाल दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने 14 मार्च को इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। बीसीसीआई की इस अपील के बाद पिच की रेटिंग में बड़ा बदलाव किया गया है।

पढ़ें :- WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!

आईसीसी ने इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच की रेटिंग खराब से बदलकर औसत से नीचे कर दिया है। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था। आईसीसी ने इंदौर की इस पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत पिच को खराब बताया गया था।

इंदौर स्टेडियम पर निलंबन का खतरा भी टला
आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के मुताबिक, अगर कोई पिच पांच साल की रोलिंग पीरियड में पांच या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक पाता है तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाता है। ऐसे में होलकर स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक मिले थे, जिसे अब घटाकर एक कर दिया गया है। इससे निलंबन का खतरा भी टल गया है।

 

पढ़ें :- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से मिली हार; सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बनाई बढ़त
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...