शक्तिशाली चक्रवात तूफान ‘बिपारजॉय' गुजरात में आज दस्तक दे रहा है। तूफान के खतरे का अनुमान लगाते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।
Cyclone ‘Biparjoy’ : शक्तिशाली चक्रवात तूफान ‘बिपारजॉय’ गुजरात में आज दस्तक दे रहा है। तूफान के खतरे का अनुमान लगाते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। इसी कड़ी में आज गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर को आज बंद रखा जाएगा। मंदिर के अलावा द्वारका बाजार भी बंद रहेगा। बता दें, ये बंद श्रद्धालुओं के लिए रहेगा। लेकिन दैनिक अनुष्ठान पुजारी द्वारा अंदर किए जाएंगे और लोग इसे मंदिर की वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया हैंडल पर देख सकेंगे। शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के गुजरात के कच्छ में जखौ बंदरगाह के पास संभावित रूप से बृहस्पतिवार को टकराने के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने देवभूमि द्वारका जिले में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला किया है।
मंदिर में हर दिन की तरह आज भी पूजा की जाएगी। लेकिन भक्तों के लिए वहां आना और दर्शन करना मना रहेगा। स्थिति को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात के बृहस्पतिवार शाम को ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ के रूप में आने की उम्मीद है, जिसमें हवा की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरते हुए 15 जून की शाम तक बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट तक पहुंच जाएगा।