HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Cyclone Yaas : यूपी के इन जिलों में अगले 24 घंटे भारी ​बारिश की संभावना

Cyclone Yaas : यूपी के इन जिलों में अगले 24 घंटे भारी ​बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'यास' भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अगले एक-दो दिन में भारी बारिश के रूप में इसका असर देखने को मिलेगा। गुरुवार से ही यूपी के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अगले एक-दो दिन में भारी बारिश के रूप में इसका असर देखने को मिलेगा। गुरुवार से ही यूपी के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

मानसून 31 मई तक केरल प​हुंचेगा

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार और शनिवार यानी 28 और 29 मई को भी यूपी के पूर्वी हिस्से के 19 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। छह जिलों में सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया है। केरल में 31 मई तक इसके पहुंचने के आसार हैं।

पूर्वी यूपी में कहां-कहां होगी भारी बारिश ?

श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जिलों व उनके आसपास के इलाकों में तेज हवा चलने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इन जिलों में मध्यम से हल्की बारिश ​

इसके अलावा अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर और मिर्जापुर जिलों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवा चलने तथा सामान्य से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। यास चक्रवात अब कम दबाव के क्षेत्र के रूप में बदल गया है इस वजह से बारिश हो रही है। पूर्वांचल में बीते 24 घंटों में अच्छी खासी बारिश हुई है। मौसम अगले दो दिन भी सुहाना बना रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...