बॉलीवुड के परफेक्ट कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन डीनो सुर्खियों में है। दरअसल , इन दिनो दोनों को चैट शो 'कॉफी विद करण' (coffee with karan) के सीजन 8 में देखा गया. इस शो में कपल ने अपनी शादी के बारे में चर्चा की.
मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्ट कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन डीनो सुर्खियों में है। दरअसल , इन दिनो दोनों को चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Coffee With Karan) के सीजन 8 में देखा गया. इस शो में कपल ने अपनी शादी के बारे में चर्चा की. रणवीर (Ranveer Singh) ने कहा कि उन्होंने शादी से 3 वर्ष पहले दीपिका को प्रपोज किया था.
आपको बता दें, इसकी रोमांटिक डिटेल्स भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शो पर दी. प्रपोजल को लेकर रणवीर ने बताया, ‘राम लीला हुई तथा उसके बाद हम डेट कर रहे थे. एक समय पर मैंने फैसला किया कि वो मेरे लिए ही बनी है. मैंने सोचा कुछ भी होने से पहले बात पक्की कर लेते हैं.’
आगे उन्होंने कहा- ‘मैंने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर रिंग खरीदी थी. हम हॉलिडे पर जा रहे थे तथा मैंने सोचा था कि मैं वहीं उसे प्रपोज करूंगा. मैंने रिंग भी ले ली थी. मेरे माता-पिता ने पूछा, ‘तुम उसे प्रपोज करने वाले हो? उसके मां-बाप की इजाजत नहीं लोगे?’ तब मेरे अंदर इतनी मैच्योरिटी नहीं थी. मैंने सोचा, ‘मैं उससे शादी कर रहा हूं तो उसी से पूछ लेता हूं.’ रणवीर ने कहा कि उन्होंने दीपिका को मालदीव में प्रपोज किया था. वो बोले, ‘हम मालदीव गए थे तथा मैं अपने साथ रिंग छुपाकर ले गया था. एक अवसर आया जब हम समंदर के बीच अकेले थे.’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Deepika Padukone के मां बनने का कॉमेडियन ने उड़ाया मजाक, फैंस ने उड़ा दी धज्जियां
आगे उन्होंने कहा- समंदर के बीच एक छोटा-सा आइलैंड था और उसपर सिर्फ हम दोनों थे. मैंने सोचा ये परफेक्ट मौका है तथा उसे प्रपोज कर रिंग दे दी. वो उम्मीद नहीं थी कि मैं प्रपोज करने वाला हूं.’ रणवीर सिंह ने आगे बताया, ‘वो इमोशनल हो गई. उसने मुझे हां कहा तथा मुझे ऐसा महसूस होने लगा जैसे मैं दुनिया का राजा हूं. और फिर हमारी सगाई हो गई.’ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी रचाई थी. इस शादी का अनसीन वीडियो भी कॉफी विद करण पर देखा गया.