HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. अरब सागर में ड्रोन अटैक पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ‘हमलावरों को समंदर की तह से भी ढूंढ निकालेंगे’

अरब सागर में ड्रोन अटैक पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ‘हमलावरों को समंदर की तह से भी ढूंढ निकालेंगे’

Defense Minister Rajnath Singh On Ship Drone Attack: भारत सरकार ने ‘एमवी केम प्लूटो’ (MV Chem Pluto) जहाज पर ड्रोन हमले और लाल सागर में ‘एमवी साईबाबा’ (MV Saibaba) पर हुए हमले कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार कहा कि सरकार ने वाणिज्यिक पोत ‘एमवी केम प्लूटो’ और ‘एमवी साईबाबा’ पर हाल में हुए हमलों का गंभीरता से संज्ञान लिया है और हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को समुद्र की गहराई से भी खोज निकालकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Defense Minister Rajnath Singh On Ship Drone Attack: भारत सरकार ने ‘एमवी केम प्लूटो’ (MV Chem Pluto) जहाज पर ड्रोन हमले और लाल सागर में ‘एमवी साईबाबा’ (MV Saibaba) पर हुए हमले कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार कहा कि सरकार ने वाणिज्यिक पोत ‘एमवी केम प्लूटो’ और ‘एमवी साईबाबा’ पर हाल में हुए हमलों का गंभीरता से संज्ञान लिया है और हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को समुद्र की गहराई से भी खोज निकालकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- Video : DRDO ने लॉन्च की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, भारत 1500 किमी दूर बैठे दुश्मन का करेगा काम तमाम

मुंबई में ‘आईएनएस इम्फाल’ के कमीशनिंग समारोह में बोलते हुए राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि भारत के समुद्री क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत कुछ लोगों को चुभ रही है। केम प्लूटो और साईं बाबा दो भारतीय जहाजों पर हमले हुए हैं। भारत ने समुद्र में गश्त बढ़ा दी है और भारत यह सुनिश्चित करेगा कि हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में समुद्री व्यापार नई ऊंचाइयां हासिल करें। वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि कमर्शियल शिप्स पर समुद्री डकैती और ड्रोन हमलों से निपटने के लिए चार विध्वंसक शिप तैनात किए गए जिसमें पी-8आई विमान, डोर्नियर्स, सी गार्डियन, हेलीकॉप्टर और तटरक्षक पोत संयुक्त रूप से शामिल हैं।

बता दें कि शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले वाणिज्यिक जहाज ‘एमवी केम प्लूटो’ पर एक ड्रोन हमला किया गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज को सहायता प्रदान करने के लिए कई पोत तैनात किए। जहाज दोपहर को करीब साढे तीन बजे मुंबई तट पर पहुंचा। मुंबई के रास्ते में भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम ने उसकी सुरक्षा की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...