HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi News: प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार दिल्ली में कराएगी कृत्रिम बारिश

Delhi News: प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार दिल्ली में कराएगी कृत्रिम बारिश

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, 20 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। दिल्ली सरकार को आईआईटी कानपुर ने पूरा प्लान सौंपा है। मंगलवार को आईआईटी कानपुर की दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक हुई थी। कहा जा रहा है कि, शुक्रवार दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देगी। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण से हालत अनियंत्रित होते जा रहा है। इसको लेकर सरकार की तरफ से लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूलों में छुट्टियां भी कर दी गयी हैं। वहीं, अब प्रदूषण नियंत्रण के लिए केजरीवाल सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। केजरीवाल सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश कराएगी। आईआईटी कानपुर की मदद से दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। कहा जा रहा है कि, इसके बाद दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी।

पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, 20 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। दिल्ली सरकार को आईआईटी कानपुर ने पूरा प्लान सौंपा है। मंगलवार को आईआईटी कानपुर की दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक हुई थी। कहा जा रहा है कि, शुक्रवार दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देगी। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी।

9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली में प्रदूषण से हालत अनियंत्रित होते जा रहा है। इसको लेकर सरकार की तरफ से लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली में प्रदूषण की वजह से स्कूलों में छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि, दिसंबर विंटर ब्रेक में बदलाव करते हुए इन छुट्टियों की घोषणा की गई है। बता दें कि, दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...