HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज मे तेजी से पांव पसार रहा डेंगू,कुल मरीजों की संख्या पहुंची 31

महराजगंज मे तेजी से पांव पसार रहा डेंगू,कुल मरीजों की संख्या पहुंची 31

महराजगंज जिले में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। जांच में रोज मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालांकि ठीक होने की रफ्तार भी ठीक है। जिले में एक जनवरी से अब तक कुल रोगियों की संख्या 31 हुई है।

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

महराजगंज:डेंगू की रोकथाम के लिए महराजगंज जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। जिले में डेंगू अपना पांव फैलाता जा रहा है। मंगलवार को चार और डेंगू पीड़ित मिले हैं। इस प्रकार जिले में एक जनवरी से अब तक डेंगू रोगियों की संख्या 31 हो गई है।

पढ़ें :- नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट

बारिश के बाद बढ़ जाता है डेंगू का खतरा

बारिश के बाद डेंगू के रोगी मिलने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन इस बार वर्षा लेट से अक्टूबर में शुरू हुआ। जिसका असर डेंगू के रूप में दिख रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार, उल्टी, मलेरिया और सांस फूलने से ग्रसित बड़ी संख्या में रोगी पहुंच रहे हैं। लक्ष्मीपुर एकड़ंगा निवासी अनूप और राजीव नगर निवासी शीतल तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है।

इन लोगों में मिला डेंगू का संक्रमण

इसी प्रकार इंसेफ्लाइटिस वार्ड में भर्ती मिश्रौलिया निवासी सुधा और सोहट निवासी चांदनी भी डेंगू पाजिटिव मिली है। जबकि इससे पहले बीते शनिवार को कोतवाली थाना अंतर्गत लेदवा निवासी शैलेंद्र के बेटे रितेश, कोतवाली थाना अंतर्गत निवासी बुलबुल, अमहवा निवासी खुशी डेंगू की चपेट में है। लगातार डेंगू रोगियों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीना वर्मा ने बताया कि जिन मोहल्ले में डेंगू रोगी मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य टीम पहुंचकर दवा वितरण और निरोधात्मक कार्रवाई करती है।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती

डेंगू से बचाव के लिए बरतें सावधानी

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके द्विवेदी ने बताया कि सावधानी बरतकर डेंगू से बचाव किया जा सकता है। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। कूलर, फ्रीज, गमले, टायर और पशुओं के नाद में जलजमाव न होने दें तथा इन पात्रों में पानी बदलते रहें। नालियों व जल भराव वाले स्थानों पर जला हुआ मोबिल डाल दें।

डेंगू के लक्षण तेज बुखार आना। शरीर पर चकत्ता निकलना। नाक से खून आना। कभी कभी बेहोशी आ जाना। हाथ-पैर के जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द होना।

 

पढ़ें :- यूपी परिवहन निगम 120 इलेक्ट्रिक बसें करेगा क्रय, जल्द ही निविदा प्रक्रिया होगी शुरू : दयाशंकर सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...