HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, कहा-ये धनिया और गाजर के पत्तों में नहीं बता पाएंगे अंतर

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, कहा-ये धनिया और गाजर के पत्तों में नहीं बता पाएंगे अंतर

By शिव मौर्या 
Updated Date

मैनपुर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम आज मैनपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है, जिसके कारण वह कृषि कानूनों को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

सपा भी कृषि कानून की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन वह धनिया और गाजर के पत्तों के बीच अंतर नहीं बता पायेंगे। उन्होंने कहा कि सपा पहले व्यक्ति, फिर पार्टी और इसके बाद देश व प्रदेश की बात करती है।

वहीं भाजपा पहले देश और प्रदेश, इसके बाद पार्टी और फिर व्यक्ति की बात करती है। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का है। अब भारत की ओर से सिर्फ पीओके पर ही बात होगी।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...