HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Fear of Third Wave of Corona , भारत में इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर प्लाइट 30 सितंबर तक सस्पेंड

Fear of Third Wave of Corona , भारत में इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर प्लाइट 30 सितंबर तक सस्पेंड

कोरोना (Corona ) के नए मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। रोजाना 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।इसको देखते हुए कोरोना महामारी की तीसरी लहर  ( Third wave of Corona ) की आशंका तेज हो रही है। केंद्र सरकार (Central Government) ने वर्तमान हालात को देखते हुए शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट (International Commercial Passenger Flight) पर लगी रोक को बढ़ाने का ऐलान किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना (Corona ) के नए मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। रोजाना 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।इसको देखते हुए कोरोना महामारी की तीसरी लहर  ( Third wave of Corona ) की आशंका तेज हो रही है। केंद्र सरकार (Central Government) ने वर्तमान हालात को देखते हुए शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट (International Commercial Passenger Flight) पर लगी रोक को बढ़ाने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार कमर्शियल फ्लाइट (Commercial Flight)  पर यह रोक 30 सितंबर तक (Suspended till 30 September) बढ़ा दी गई है। यह जानकारी DGCA ने साझा की है।

पढ़ें :- Motorola Edge 50 Neo के 256GB वेरिएंट के दाम में 9,000 रुपये की बंपर कटौती; चेक करें तगड़ी डील

इससे पहले DGCA ने भारत से और भारत के लिए शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट (International Commercial Passenger Flight) सर्विस को 31 अगस्त तक के लिए सस्पेंड किया था। अब इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। यह नियम इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा अगर किसी फ्लाइट को DGCA से स्पेशल मंजूरी मिली है तो वहां भी यह नियम लागू नहीं होगा।

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायकों ने की सीएम योगी से मुलाकात, जानिए क्या है मामला

40 मिनट से कम वाले रूट के लिए लोअर कैप 2900 रुपए

DGCA ने  40 मिनट से कम वाले रूट के लिए लोअर एयर फेयर को 2600 से बढ़ाकर 2900 कर दिया गया हैंं। अपर कैप को 12.82 फीसदी बढ़ाकर 8800 कर दिया गया है। 40-60 मिनट वाले एयर रूट के लिए लोअर कैप 3300 से बढ़ाकर 3700 और अपल कैप को 12.24 फीसदी बढ़ाकर 11000 रुपया कर दिया गया है। 60-90 मिनट की फ्लाइट के लिए मिनिमम कैप को बढ़ाकर 4500 और अपर कैप को बढ़ाकर 13200 रुपया कर दिया गया है।

जानें क्या है नया लोअर कैप

DGCA ने  90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट वाली फ्लाइट के लिए नया लोअर कैप बढ़ाकर 5300, 6700, 8300 और 9800 रुपए कर दिया गया है। वर्तमान में यह कैप 4700, 6100, 7400 और 8700 रुपए था। 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट वाली फ्लाइट के लिए अपर कैप को 12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी बढ़ाया गया है. इसमें पैसेंजर सिक्यॉरिटी फीस और यूजर्स डेवलपमेंट फीस शामिल नहीं है।

पढ़ें :- क्या भ्रष्टाचार की खबर उजागर करना पत्रकार मुकेश चंद्राकर को पड़ा भारी? पानी की टंकी के अंदर मिला था शव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...