पिछले दस सालों में भारत (India) ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) नहीं जीता है, हाल में WTC के फाइनल (WTC Final) में फैंस को उम्मीद थी कि यह सूखा खत्म होगा। लेकिन अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) के अलावा सभी खिलाड़ियों ने निराश किया
लखनऊ। पिछले दस सालों में भारत (India) ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) नहीं जीता है, हाल में WTC के फाइनल (WTC Final) में फैंस को उम्मीद थी कि यह सूखा खत्म होगा। लेकिन अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) के अलावा सभी खिलाड़ियों ने निराश किया और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। दस साल पहले आज ही दिन यानी 23 जून 2013 को भारत ने आखिरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया था।
दरअसल, 23 जून 2013 को भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब (Champions Trophy title) हासिल किया था। लेकिन 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत भारत की आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी ट्रॉफी साबित हुई। इसके भारत ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 3, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 4 और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2 ICC टूर्नामेंट खेले। इस दौरान भारतीय टीम (Indian Team) 8 बार नॉकआउट स्टेज और 4 बार फाइनल में भी पहुंची, लेकिन आईसीसी की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही।
वहीं, इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का आयोजन किया जाना है। जिसमें उम्मीद है कि भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के दस साल के सूखे को खत्म करेगी। घरेलू कंडीशन को देखते हुए भारतीय टीम की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है, साल 2011 का वर्ल्ड कप भी भारत में आयोजित किया गया था। जिसमें भारत ने जीत हासिल कर इतिहास रचा था।