सांसारिक जीवन में आना-जाना ईश्वर के हाथ में है, जिसका जन्म हुआ है । उसकी मृत्यु निश्चित है । यही बात मनुष्य पर भी लागू होती है । उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने अपर जिला जज प्रशांत यादव के आकस्मिक निधन पर जनपद न्यायालय कानपुर देहात की शोक सभा में कहीं।
कानपुर देहात। सांसारिक जीवन में आना-जाना ईश्वर के हाथ में है, जिसका जन्म हुआ है । उसकी मृत्यु निश्चित है । यही बात मनुष्य पर भी लागू होती है । उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने अपर जिला जज प्रशांत यादव के आकस्मिक निधन पर जनपद न्यायालय कानपुर देहात की शोक सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रशांत यादव अभी हाल ही में एक माह पूर्व जनपद कानपुर देहात में गैर जनपद से स्थानांतरण होकर आए थे बीमारी के चलते उनका निधन वेदांत अस्पताल लखनऊ में हो गया ।
उन्होंने न्यायिक कार्य कानपुर देहात से ही प्रारंभ किया था । अंत भी कानपुर देहात से हुआ जो बहुत ही दुखद है । जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में बार और बेंच की संयुक्त शोक सभा हुई ,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला जज लालचंद गुप्ता ने विस्तार पूर्वक बताया तथा समस्त न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
शोक सभा में महामंत्री अमर सिंह भदौरिया , मुलायम सिंह यादव, राधेश्याम कटियार, लक्ष्मी शंकर मिश्र, राजू पोरवाल, राकेश कुमार मिश्रा,सुबोध नारायण त्रिपाठी, संपत लाल यादव, रमेश चंद्र सिंह गौर, श्रीमती सरोज दीक्षित ,कल्याण सिंह ,महेंद्र कुमार सिंह चौहान, सुलेखा यादव ,अरविंद सिंह डा.मंजू लता गुप्ता, जितेंद्र बाबू ,घनश्याम सिंह राठौर, राजेंद्र कुमार द्विवेदी,संदेश कुमार पाल ,कर्मवीर सिंह ,रामवीर सिंह, महेंद्र यादव ,जय गोपाल राजपूत ,रघुनंदन सिंह निषाद, वैभवकांत मिश्रा, शकील नूरी भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।