नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर पहुंची। बताया जा रहा है कि, विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप मामले में क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने उनके घर पहुंची थी। वहीं, इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। आम आदमी पार्टी की तरफ से एक वीडियो को शेयर किया गया है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
आम आदमी पार्टी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में लिखा गया कि, मोदी की Crime Branch की खुल गयी पोल…एक सवाल का जवाब भी नहीं दे पाई भाजपाई पुलिस। तमाशा करने के मकसद से केजरीवाल जी के घर पुलिस भेजी गई। वहीं, इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए सीएम केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है।
इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA… https://t.co/vZegQRiizM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2024
पढ़ें :- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का लाया अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 14 दिन का मिलना चाहिए था नोटिस
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है।
साथ ही लिखा कि, इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गयी? पर मुझसे ज़्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से MLA तोड़कर सरकारें गिरायी गयीं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों?