Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Tips : आर्थराइटिस नहीं है फिर भी दर्द? डॉक्टर ने बताए इसके कारण और बचाव के तरीके

Health Tips : आर्थराइटिस नहीं है फिर भी दर्द? डॉक्टर ने बताए इसके कारण और बचाव के तरीके

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

हमारा शरीर जितना गर्मी में फुर्तीला रहता  है उतना ठंडी में नहीं रहता है।  अक्सर सुबह उठते टाइम शरीर में अकड़न रहती  है।   यह उन लोगों को भी हो सकती है जिन्हें गठिया या आर्थराइटिस नहीं है। अव्यवस्थित जीवनशैली कारण भी लोग जोड़ों का दर्द महसूस कर सकते हैं। इसके पीछे  कई तरह के कारण हो  सकते हैं, जैसे तापमान और हवा का दबाव कम होने से मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो चटपटे व्यंजनों के कारण वजन बढ़ने का सकता है।

पढ़ें :- Health Tips : महंगे सुपरफूड्स भूल जाएंगे! भुने चने और किशमिश का ये मेल है सेहत का खजाना

जोड़ों का तरल पदार्थ

सर्दी में लोग शारीरिक गतिविधि कम कर देते हैं। इससे रक्त संचार बाधित या कम हो जाता है।

वजन का बढ़ना

सर्दी के मौसम में लोग खानपान के प्रति थोड़े लापरवाह हो जाते हैं। अधिक तेल-घी व चटपटे व्यंजनों के कारण वजन बढ़ने का जोखिम रहता है।

पढ़ें :- Health Tips : तेजपत्ते की चाय में छुपा है सेहत का राज , वजन घटाने से अनिद्रा दूर करने तक में है Expert

विटामिन-डी की कमी 

आमतौर पर भारतीयों में विटामिन-डी की कमी होती है। सर्दी में धूप की कमी इसे और बढ़ा देती है।

प्रदूषण भी है कारक

दर्द में वृद्धि करने वाला एक कारक प्रदूषण भी है। जिन्हें आर्थराइटिस है, वे तेज दर्द महसूस कर सकते हैं।

धूमपान हो सकता है दर्द का कारण

पढ़ें :- Cavity Remedies: दांतों के कीड़ों को जड़ से खत्म करने के लिए किचन में मौजूद इन 3 चीजों का ऐसे करें इस्तेमाल

धूमपान से जोड़ों की रक्षा करने वाले ऊतकों पर दबाव पड़ने की आशंका होती है। दर्द के बचाव के लिए धूम्रपान का सेवन बिलकुल  न करें।

ऐसी रखें दिनचर्या

 

Advertisement