Dr. Ajay Kumar jeevan parichay : यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) की निर्वाचन क्षेत्र - 264, बारा सुरक्षित विधानसभा सीट (Constituency - 264, Bara reserved assembly seat) पर डॉ.अजय कुमार (Dr. Ajay Kumar) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर एक बार फिर भाजपा कमल खिलाने में सफल रहे। सपा से भाजपा में आए डॉ.अजय कुमार (Dr.Ajay Kumar) लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।
Dr. Ajay Kumar jeevan parichay : यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) की निर्वाचन क्षेत्र – 264, बारा सुरक्षित विधानसभा सीट (Constituency – 264, Bara reserved assembly seat) पर डॉ.अजय कुमार (Dr. Ajay Kumar) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर एक बार फिर भाजपा कमल खिलाने में सफल रहे। सपा से भाजपा में आए डॉ.अजय कुमार (Dr.Ajay Kumar) लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। बता दें कि 2012 विधानसभा चुनाव (2012 Assembly Elections) में उन्होंने सपा से चुनाव जीता था। यूपी के 17वीं विधानसभा चुनाव (UP’s 17th assembly elections) में डॉ.अजय कुमार (Dr.Ajay Kumar) को 79209 वोट मिले। तो वहीं उनके नजदीकी उम्मीदवार सपा के अजय भारती उर्फ मुन्ना भइया को 45156 मत मिले।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- डॉ. अजय कुमार
निर्वाचन क्षेत्र – 264, बारा विधानसभा सीट, प्रयागराज
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. किशोरी लाल
जन्म तिथि- 10 अगस्त, 1968
जन्म स्थान- प्रयागराज
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी)
शिक्षा- एमए, एलएलबी, पीएचडी
विवाह तिथि- 18 अगस्त, 1995
पत्नी का नाम- सरला कैथवास
सन्तान- एक पु्त्र, तीन पुत्री
व्यवसाय- वकालत
मुख्यावास- किशोरी लाल महाविद्यालय कैम्पस, नैनी, जिला-प्रयागराज
डॉ.अजय भारती हैं पीएचडी डिग्रीधारक
चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार 48 वर्षीय डॉ.अजय भारती पीएचडी डिग्रीधारक हैं। इन पर कोई मुकदमा नहीं है। इनके तथा पत्नी और बच्चों के नाम पर तकरीबन आठ करोड़ 72 लाख 40 हजार रुपये की चल और अचल संपत्ति है। इनके पास स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर है। हालांकि इन पर तकरीबन तीन लाख 73 हजार रुपये का लोन भी है।
राजनीतिक योगदान
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2012-2017 सदस्य, नियम समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित