HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dr. Sangeeta Balwant Bind jeevan parichay : छात्र राजनीति से मंत्री बनने तक संगीता बलवन्त बिंद ने ऐसे तय किया सफर

Dr. Sangeeta Balwant Bind jeevan parichay : छात्र राजनीति से मंत्री बनने तक संगीता बलवन्त बिंद ने ऐसे तय किया सफर

Dr. Sangeeta Balwant Bind jeevan parichay : यूपी (UP)के गाजीपुर जिले (Ghazipur District) में निर्वाचन क्षेत्र - 375, गाजीपुर सदर विधानसभा सीट (Constituency - 375, Ghazipur Sadar Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर डॉ. संगीता बलवन्त बिंद उत्तर प्रदेश के 17 वीं विधानसभा चुनाव (Member, 17th Legislative Assembly) पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dr. Sangeeta Balwant Bind jeevan parichay : यूपी (UP)के गाजीपुर जिले (Ghazipur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 375, गाजीपुर सदर विधानसभा सीट (Constituency – 375, Ghazipur Sadar Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर डॉ. संगीता बलवन्त बिंद उत्तर प्रदेश के 17 वीं विधानसभा चुनाव (Member, 17th Legislative Assembly) पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। संगीता बलवंत (Sangeeta Balwant) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बसपा (BSP)से की थी। 2014 लोकसभा चुनाव में वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने इन्हें भाजपा में शामिल कराया था।

पढ़ें :- अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट की पुष्टि, अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर किया अनसील

ये है पूरा सफरनामा

नाम- डॉ. संगीता बलवन्त
निर्वाचन क्षेत्र – 375, गाजीपुर सदर विधानसभा सीट
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. डॉ. राम सूरत बिन्द
जन्‍म तिथि- 1 अक्टूबर,1978
जन्‍म स्थान- गाजीपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (बिन्द)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड, एलएलबी, पीएचडी
विवाह तिथि- 24 मई, 2002
पति का नाम- डॉ. अवधेश कुमार
सन्तान- दो पुत्र
व्‍यवसाय- वकालत, अध्यापन
मुख्यावास –मु. चांदपुर, जमनिया, कस्बा जिला- गाजीपुर यूपी

योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार में संगीता बलवंत बिंद को राज्य मंत्री-सहकारिता बनाया गया

उत्तर प्रदेश में बीते 26 सितंबर को हुए योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार में संगीता बलवंत बिंद को राज्य मंत्री-सहकारिता बनाया गया है। डॉ संगीता बलवंत बिंद छात्र राजनीति से उभरीं ऐसी नेता हैं, कॉलेज के दिनों में वह स्थानीय पीजी कॉलेज, गाजीपुर छात्रसंघ की उपाध्यक्ष भी रही हैं। 1997 में पीजी कालेज से उन्होंने छात्रसंघ का चुनाव लड़ा, जिसमें 2272 वोट पाकर उपाध्यक्ष चुनी गईं। इसके बाद पंचायत स्तर के चुनाव मैदान में कूदी। इसके बाद वह जमानियां क्षेत्र से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव वर्ष 2005 में लड़ा था और रिकार्डतोड़ जीत हासिल की थी।

पढ़ें :- हमें यकीन है हम बहुमत हासिल करने जा रहे...संजय राउत ने महाविकास अघाडी के जीत का किया दावा

डॉ संगीता बलवंत का जन्म गाजीपुर में रामसूरत बिंद के घर हुआ। स्व बिंद डाक विभाग में पोस्टमैन थे। उनकी शादी स्थानीय जमानियां कस्बा में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अवधेश से हुई है। संगीता भी पीएचडी डिग्री धाकर हैं।

युवा विधायक सम्मान से सम्मानित

डॉ. संगीता को उनके संघर्षों की बदौलत नेशनल वीमेन वेलफेयर दिल्ली में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्हें महिला आयोग समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। वर्ष 2020 में दिल्ली के विज्ञान भवन में उन्हें आदर्श युवा विधायक सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2020 में यह सम्मान पाने वाली वह प्रदेश की इकलौती विधायक थीं।

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- सीतापुर में हल्दी वाले दिन एक ही कमरे में साड़ी के फंदे से लटके मिले दूल्हा और दुल्हन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...