HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले की गुंबद पर चढ़ने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले की गुंबद पर चढ़ने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस बीच लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसप्रीत सिंह उर्फ सनी बताया है। उस पर आरोप है कि वह 26 जनवरी के दिन लाल किले के गुंबद पर चढ़ा और ऐसा करते वक्त उसके हाथ में स्टील की रॉड थी। आरोपी जसप्रीत (29) पुत्र रघुबीर सिंह दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी मनिंदर सिंह के पीछे खड़ा थाे। मनिंदर वही शख्स है जिसका लाल किला पर दो तलवार लहराता वीडियो वायरल हुआ था। अभी हाल ही में उसे भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और वह भी स्वरूप नगर का ही रहने वाला है।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...