नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस बीच लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसप्रीत सिंह उर्फ सनी बताया है। उस पर आरोप है कि वह 26 जनवरी के दिन लाल किले के गुंबद पर चढ़ा और ऐसा करते वक्त उसके हाथ में स्टील की रॉड थी। आरोपी जसप्रीत (29) पुत्र रघुबीर सिंह दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी मनिंदर सिंह के पीछे खड़ा थाे। मनिंदर वही शख्स है जिसका लाल किला पर दो तलवार लहराता वीडियो वायरल हुआ था। अभी हाल ही में उसे भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और वह भी स्वरूप नगर का ही रहने वाला है।