HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. शादी की रस्मों के बीच एक्ट्रेस ने दूल्हे संग किया लिपलॉक, वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

शादी की रस्मों के बीच एक्ट्रेस ने दूल्हे संग किया लिपलॉक, वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी (krishna mukherjee marriage) किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं रही है। चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ कृष्णा ने बड़े जबरदस्त तरीके के साथ दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

krishna mukherjee marriage: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी (krishna mukherjee marriage) किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं रही है। चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ कृष्णा ने बड़े जबरदस्त तरीके के साथ दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई है।

पढ़ें :- टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, एक्टर दिलीप शंकर का होटल के कमरे में मिला शव

आपको बता दें, वेडिंग केक कट करने से लेकर डांस फ्लोर तक की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं।

चिराग बाटलीवाला दोस्तों एवं रिश्तेदारों के बीच बेफिक्र होकर अपनी दुल्हनिया के साथ लिप लॉक करते दिखाई दिए हैं। मांग में चिराग बाटलीवाला के नाम का सिंदूर लगाए कृष्णा मुखर्जी के चेहरे की मुस्कान और भी अधिक खिल उठी है।

पढ़ें :- Trishna Roy Miss Teen Universe 2024 : मिस टीन यूनिवर्स 2024 तृष्णा रॉय, बोलीं- मैं बाहर से मॉडर्न और दिल से हूं ट्रेडिशनल

बंगाली शादी के पश्चात् कृष्णा मुखर्जी ने पति के धर्म के मुताबिक पारसी शादी भी रचाई है। पारसी दुल्हनिया वाले लुक में भी कृष्णा मुखर्जी बहुत जच रही हैं।

वरमाला के चलते दोस्तों ने इन दोनों को कुर्सी पर उठाते हुए इस रस्म को और भी अधिक मजेदार बना डाला था।

चिराग बाटलीवाला के प्यार में डूबे हुए कृष्णा मुखर्जी ने उन्हें सरेआम लिप लॉक कर जिंदगी भर के लिए रोमांटिक मूमेंट कैप्चर कर लिया। वही शादी के पश्चात् चिराग बाटलीवाला के घर में कृष्णा मुखर्जी का धुआंधार स्वागत हुआ है।

पढ़ें :- Monalisa ने शॉर्ट ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट फोटो, फैन दे दिए गजब रिएक्शन

कृष्णा मुखर्जी निरंतर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को अपनी शादी अपडेट दे रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...