HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी की तारीफों के दुष्यंत गौतम ने बांधे पूल, बोले- कर रहे अम्बेडकर के सपने को पूरा

PM मोदी की तारीफों के दुष्यंत गौतम ने बांधे पूल, बोले- कर रहे अम्बेडकर के सपने को पूरा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का सपना था कि देश के सभी लोग शिक्षित हों। उन्ही के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। यह बात कही है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने। बीते शनिवार को उन्होंने यह बात कही है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने बस्ती मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश

उनका मानना है मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के बच्चों को जो कभी स्कूल नहीं गए, उन्हें शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘उनकी शिक्षा के लिए पहले बजट 1100 करोड़ रुपये था लेकिन अब यह 6000 करोड़ रुपये हो गया है।’

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा, ”मोदी, बाबा साहब अम्बेडकर के हर किसी को शिक्षा देने के सपने को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने दलितों को नौकरी देने वाला बनाने का संकल्प लिया है और पहले कार्यकाल के दौरान इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। अब उन्हें आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए काम हो रहा है।”

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘केंद्र सरकार ने पिछले छह वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम किया है।’ उनके अनुसार इसने केंद्र की योजना ‘अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति’ में बड़ा बदलाव किया है ताकि आगामी पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक एससी छात्रों को फायदा मिल सके। उनके अलावा उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद हंसराज हंस ने कहा कि ‘अम्बेडकर के पदचिह्नों पर चलते हुए मोदी के नेतृत्व में दलित समाज के लिए कई निर्णय किए गए।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...