HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dussehra Status & Quotes in hindi: दशहरा पर दोस्तों और परिजनो को बधाई के लिए बेस्ट टॉप 15 शायरी

Dussehra Status & Quotes in hindi: दशहरा पर दोस्तों और परिजनो को बधाई के लिए बेस्ट टॉप 15 शायरी

दशहरा हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व हैं इसे हर साल लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। भगवन श्रीराम ने इसी दिन रावण को मारा था ऐसे में हर शख्स अपने प्रियजन को बेहतरीन मैसेज और स्टेटस भेज कर उन्हे विजय दशमी की बधाई देते हैं... आइये यहां देखें दशहरा के टॉप 15 स्टेटस... 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dussehra Status Quotes in hindi: दशहरा हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व हैं इसे हर साल लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। भगवन श्रीराम ने इसी दिन रावण को मारा था तथा देवी दुर्गा ने 09 रात्रि एवं 10 दिन युद्ध के उपरान्त महिषासुर का वध किया था। इस त्यौहार को अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता हैं। ऐसे में हर शख्स अपने प्रियजन को बेहतरीन मैसेज और स्टेटस भेज कर उन्हे विजय दशमी की बधाई देते हैं… आइये यहां देखें दशहरा के टॉप 15 स्टेटस…

पढ़ें :- Viral video: शराब के लिए पैसे न देने पर मां से नाराज होकर बिजली के तारो पर लेट गया शख्स, आधे घंटे तक चला ड्रामा

Dussehra Status Quotes in hindi

राम होने में या रावण में है अंतर इतना,
एक दुनिया को ख़ुशी दूसरा गम देता है,
हम ने रावण को बरस दर बरस जलाया है,
कौन है वो जो इसे फिर से जन्म देता है.

Dussehra Status Quotes in hindi

आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.

पढ़ें :- Viral video: बागपत में ब्वॉयफ्रेंड से बात करने को लेकर दसवीं क्लास की दो छात्राएं आपस में भिड़ी, बीच सड़क पर बाल नोंचकर मारपीट

Dussehra Status Quotes in hindi

अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार
यही हैं दशहरे का त्योंहार.

Dussehra Status Quotes in hindi

अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा.

Dussehra Status Quotes in hindi

पढ़ें :- Miracle News : महाराष्ट्र में एंबुलेंस से जा रहा 'मुर्दा' स्पीड ब्रेकर पर झटका लगते ही धड़कने लगा दिल, देखें Video

बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!

Dussehra Status Quotes in hindi

ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो.

Dussehra Status Quotes in hindi

जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई,

Dussehra Status Quotes in hindi

पढ़ें :- Basant Panchami 2025 : इस दिन मानाई जाएगी बसंत पंचमी, जानिए डेट और शुभ मुहूर्त

दशहरा एक उम्मीद जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है,
जो चलता है सत्य की राह पर
वो विजय का प्रतीक बन जाता हैं.

Dussehra Status Quotes in hindi

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा.

Dussehra Status Quotes in hindi

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए .

Dussehra Status Quotes in hindi

जैसे राम जी ने जीता लंका को
वैसे आप भी जितना सारी दुनिया
दुआ है हमारी उस ईश्वर से
इस दशहरे पर मिल जाये आपको सारी खुशियाँ

पढ़ें :- 03 जनवरी 2025 का राशिफलः आर्थिक खर्चों में वृद्धि हो सकती है...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?

Dussehra Status Quotes in hindi

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा

Dussehra Status Quotes in hindi

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम ना करो गुणों पर
यही हैं इस दिवस की सीख

Dussehra Status Quotes in hindi

राम की महिमा और हार असत्य की,
बुरा अंत बुराई का, जीत सत्य की,
दशहरे के इस संदेश को अपना लें,
दूर हो जायेगी सब चिंता व्यर्थ की।

Dussehra Status Quotes in hindi

सत्य कभी-कभी छोटा लगने लगता है
रावण का कद इतना बड़ा रखते है,
रावण को जलाने से पहले,
उसे हमी बनाकर खड़ा करते हैं.

Dussehra Status Quotes in hindi

राम हमारे गौरव के प्रतिमान है,
राम हमारे भारत की पहचान है,
हर हृदय में राम नाम का विश्वास है,
राम भक्ति की रोम-रोम को प्यास है.

Dussehra Status Quotes in hindi

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...