HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Dussehra Tourist Place : दशहरे की छुट्टियों में करें इस टूरिस्ट प्लेस की सैर , देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी रौनक होती

Dussehra Tourist Place : दशहरे की छुट्टियों में करें इस टूरिस्ट प्लेस की सैर , देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी रौनक होती

देश के कई हिस्सों में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो चुकी है। नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है। दशहरा पर्व के लिए स्कूलों में लंबी छुट्टियां होती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dussehra Tourist Place : देश के कई हिस्सों में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो चुकी है। नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है। दशहरा पर्व के लिए स्कूलों में लंबी छुट्टियां होती है। ऑफिस में भी इस मौके पर छुट्टियां मिल जाती है। ऐसे अगर दशहरे के मौके पर आप बच्चों के पर्यटन करना चाहते है तो अपना प्लान बना लें । यहां आपको उन स्थानों के बारे बताने जा रहे है जहां दशहरे के अवसर पर कई दिनों तक उत्सव मनाया जाता है।दशहरा के खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों पर काफी रौनक होती है। खासकर पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे शहरों में दशहरा के मौके पर देश के हर कोने से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।

पढ़ें :- Summer Travel Hill Station : सुहावने मौसम में सुकून और ताजगी का अहसास दिलाते हैं ये पर्यटन स्थल , स्कीइंग और ट्रैकिंग का आनंद उठाएं

कोलकाता (Dussehra Celebrations Kolkata)
पश्चिम-बंगाल में  नवरात्रि  में मां दुर्गा के पूजा पंडालों की धूम रहती है। एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल भक्तों के दर्शन लि सजाए जाते है। इन पूजा पंडालों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। नृत्य , संगीत और करतबों और रंग विरंगी लाइटों की चमचमाहट से पूरी रात रोशन रही है। देश भर में सबसे अच्छा दशहरा का त्यौहार पश्चिम-बंगाल में मनाया जाता है। पश्चिम-बंगाल में दशहरा देखने के लिए देश के हर कोने के साथ-साथ विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप दशहरा का त्यौहार देखना चाहते हैं, तो फिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पहुंच जाना चाहिए। कोलकाता में हर चौक और गली में दशहरा पर एक अलग ही नजारा रहता है।

मैसूर ग्रांड दशहरा (Mysore Grand Dussehra)

अगर आप दशहरा के मौके पर दक्षिण-भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कर्नाटक में पहुंच जाना चाहिए। कहा जाता है कि कर्नाटक में दशहरा ग्रांड तरीके से मनाया जाता है। इसके अलावा मैसूर में भी दशहरा ग्रांड तरीके से मनाया जाता है। कर्नाटक में दशहरा देखने के लिए देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। कर्नाटक में मौजूद बादामी, हम्पी, गोकर्ण और चिकमंगलूर जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

ओरछा में दशहरा
ओरछा में दशहरे पर रामराजा सरकार काे श्रद्धालु पान का बीड़ा अर्पित करते है। बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात ओरछा में दशहरे पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ होती है। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित ओरछा न केवल एक ऐतिहासिक शहर है, बल्कि यह एक धार्मिक नगरी भी है। यहां स्थापित राजा राम मंदिर इस क्षेत्र का एक प्रसिद्ध मंदिर है। ओरछा के इस मंदिर की एक रोचक परंपरा है, मंदिर आने वाले श्रधालुओं को पान की बीड़ा प्रसाद के रूप में देना।

पढ़ें :- Beautiful Hill Station In Summer : गर्मियों इन खूबसूरत वादियों की सैर करें ,  हरे-भरे घास के मैदानों से निहारें प्रकृति की सुंदरता

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...